google-site-verification=7iaPo0nyF_RMQCnvZg9urG4LzX4b73FK7sejyXvpkys Governors - Reserve Bank of India - RBI: VIDEO: देखते ही देखते लाल सागर में समा गया मैजिक सीज़, हूती विद्रोहियों ने दागे थे ड्रोन और मिसाइल

09 जुलाई 2025

VIDEO: देखते ही देखते लाल सागर में समा गया मैजिक सीज़, हूती विद्रोहियों ने दागे थे ड्रोन और मिसाइल

यमन के हूती विद्रोहियों ने एक फुटेज जारी किया है जिसमें कथित तौर पर लाइबेरिया के झंडे वाला बल्क कैरियर एम/वी मैजिक सीज़ (Magic Seas) लाल सागर में डूबता हुआ दिखाई दे रहा है. एक यूनानी कंपनी के मालिकाना हक वाला यह जहाज कथित तौर पर लोहा और उर्वरक लेकर चीन से तुर्की जा रहा था, तभी 6 जुलाई उस पर घात लगाकर हमला किया गया. हूतियों ने मैजिक सीज पर ड्रोन, मिसाइल, रॉकेट-चालित ग्रेनेड और छोटे हथियारों से हमला किया था. इस हमले की वजह से इसके चालक दल के 22 सदस्यों को जहाज़ छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा था. विद्रोहियों ने बाद में कहा कि यह जहाज़ लाल सागर में डूब गया. समुद्री सूत्रों के अनुसार, जहाज पर चार घंटे तक पूरी प्लानिंग के साथ हमला हुआ. हूती विद्रोहियों की तरफ से जारी चौंकाने वाला फुटेज, जो अब ऑनलाइन ब्रॉडकास्ट हो रहा है, क्षेत्र में बढ़ते सुरक्षा संकट को रेखांकित करता है. इस हमले से जहाजों को हूती विद्रोहियों द्वारा निशाना बनाने का ऑपरेशन फिर से शुरू होने की आशंका उत्पन्न हो गई है. इससे अमेरिकी और पश्चिमी देशों की सेनाएं फिर से क्षेत्र में आ सकती हैं. खासकर तब जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने एक बड़े हवाई हमले में विद्रोहियों को निशाना बनाया है. यह हमला ऐसे समय हुआ है, जब इजरायल-हमास युद्ध, ईरान-इजरायल युद्ध और ईरानी परमाणु स्थलों पर अमेरिका के हवाई हमलों के बाद पश्चिम एशिया में तनाव चरम पर है.

from अन्य देश News in Hindi, अन्य देश Latest News, अन्य देश News https://ift.tt/EUeNa1D

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ज्वालामुखी कैसे फटते हैं? इनसे निकली चीजों का क्या होता है कोई इस्तेमाल

How Do Volcanoes Erupt: पेसिफिक रिंग ऑफ फायर दुनिया में सबसे अधिक ज्वालामुखीय गतिविधि वाला क्षेत्र है. जानिए इनसे निकली चीजों का क्या होता ह...