ब्यूनस आयर्स की धरती पर एक ऐतिहासिक क्षण दर्ज हुआ, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिलेई ने न सिर्फ हाथ मिलाया बल्कि गर्मजोशी से गले भी मिले. इस मुलाकात की झलक जैसे ही कैमरे में कैद हुई, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और दुनियाभर में इसकी चर्चा होने लगी. पीएम मोदी अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में अपने पांच देशों के दौरे के तीसरे पड़ाव पर पहुंचे. जैसे ही वे ईज़ीज़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरे, वहां मौजूद भारतीय समुदाय के लोगों ने पारंपरिक नृत्य और भारत माता की जय के नारों से उनका स्वागत किया. इसके बाद जब पीएम होटल पहुंचे, तो भारतीय प्रवासी समुदाय का उत्साह देखते ही बनता था. शनिवार सुबह पीएम मोदी ने अर्जेंटीना के राष्ट्रीय नायक जोस दे सैन मार्टिन के स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की. सैन मार्टिन को अर्जेंटीना, चिली और पेरू की आज़ादी का प्रतीक माना जाता है. यह श्रद्धांजलि भारत और लैटिन अमेरिकी देशों के साझा स्वतंत्रता मूल्यों को दर्शाती है. इसके बाद पीएम मोदी और राष्ट्रपति मिलेई के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक हुई. बातचीत में रक्षा, कृषि, तेल-गैस, खनन, अक्षय ऊर्जा, व्यापार और निवेश जैसे प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई. दोनों देशों के बीच लोगों के आपसी रिश्तों को भी मज़बूत करने की बात हुई. मुलाकात के दौरान मिलेई ने पीएम मोदी को पूरे सम्मान और आत्मीयता से गले लगाया. इस क्षण ने भारत और अर्जेंटीना के संबंधों में नई गर्माहट जोड़ दी. पीएम मोदी ने भी इस दोस्ती को खुले दिल से स्वीकार किया और दोनों नेताओं की कैमरे में कैद झप्पी दुनियाभर में भारत-अर्जेंटीना की दोस्ती का प्रतीक बन गई. इस ऐतिहासिक दौरे पर पीएम मोदी ने X पर लिखा, सांस्कृतिक जुड़ाव में दूरी कोई बाधा नहीं है. ब्यूनस आयर्स में भारतीय समुदाय द्वारा मिला यह आत्मीय स्वागत हृदय को छू गया. हजारों किलोमीटर दूर भी भारत की आत्मा यहां के लोगों में जीवित है.
from अन्य देश News in Hindi, अन्य देश Latest News, अन्य देश News https://ift.tt/U8zmlLC
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
वियतनाम में टूरिस्ट बोट पलटी, 34 की मौत, चमत्कारिक रूप से बचा 14 साल का बच्चा
Vietnam Tourist Boat: वियतनाम के हा लॉन्ग बे में तूफान के कारण टूरिस्ट्स की नाव पलटने से 34 लोगों की मौत हो गई और 13 से अधिक लापता हैं. बचाव...
-
पाकिस्तान से भारत के खिलाफ सोशल मीडिया पर झूठ फैलाया जा रहा है। भारत की छवि खराब करने के लिए प्रोपेगंडा चलाया जा रहा है। स्टेनफोर्ड इंटरनेट...
-
केप ग्रिम, ऑस्ट्रेलिया के तस्मानिया के उत्तर-पश्चिमी में है, जो पृथ्वी के किनारे बसा हुआ है. इस क्षेत्र में बहुत कम यात्री आते हैं, लेकिन जो...
-
वीडियो को 9 हजार से ज्यादा लोगों द्वारा देखा जा चुका है. कथित तौर पर पादरी ने अपने सदस्यों को बाइबिल में डैनियल की तरह उसे दी गई शक्ति को सा...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें